लोहरदगा, अगस्त 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ दिल्ली की राष्ट्रीय कार्य कारिणी और झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज रांची की राज्य स्तरीय जेनेरल काउंसिल की बैठक तीन सितंबर को रांची में होगी। इसकी जानकारी देते हुए महेश कुमार सिंह ने बताया कि झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज रांची के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन भवन, रांची में समूचे देश के पेंशनरों का जुटान होने जा रहा है। जिसमें पेंशनरों के द्वारा अपने रोके गये 18 महीने (डेढ़ साल)का डीए का भुगतान करने, रेल भाड़ा में मिलने वाले छूट को पुनः जारी करने, आठवां वेतनमान की कार्रवाई शुरू करने के लिए, चेयरमैन आदि का पदस्थापन करने और पेंशनरों को बांटने की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए शंखनाद किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर रांची मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड पुष्प विहार भोसले लेन पिन्ट...