कुशीनगर, अगस्त 18 -- कुशीनगर। आगामी 3 सितंबर को व्यापारी स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन किया जायोगा। इसको सफल बनाने के लिये व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सचिन चौरसिया ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को जिम्मेदारी बांटी। रविवार को आयोजित तैयारी बैठक को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी 32 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से श्याम अतिथि भवन में 3 सितंबर को मनाया जायेगा। पूरे उत्तर प्रदेश में 32 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार स्वदेशी अपनाओ और विदेशी ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ व्यापारियों को एकजुट किया जाएगा। इसी क्रम में व्यापारी जोड़ो अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें शहर और जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारियों को ज...