समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- मस्तीपुर। मुख्यालय से पूसा की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित वार्ड 6 की आबादी पन्द्रह हजार है, लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ यहां कुछ ही सड़कों का निर्माण हुआ है। यह इलाका उपेक्षा का शिकार है। इस वार्ड के बाद ग्रामीण इलाका शुरू हो जाता है। नगर निगम का यह नया वार्ड है। पहले यह चकनूर पंचायत में था। नगर निगम बनने के बाद से अभी तक 2-3 छोटी सड़कों का निर्माण को छोड़ दें, तो बाकी कोई विकास के काम यहां नहीं हुए हैं। कई बुनियादी समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं, जिन्हें दूर नहीं करने से लोग नाराज हैं। वे नगर निगम की लचर व्यवस्था से खिन्न हैं। वार्ड के मुकेश राय का कहना है कि 2-3 छोटी- मोटी सड़कें बना दी गई हैं, लेकिन जगह नाला नहीं बनाया गया है। पूरे वार्ड में कहीं भी पानी के बहाव के लिए नाला नहीं है। लोग सड़क पर ही घर का पानी बहाने के लिए...