मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी क्षेत्र के कथौलिया गांव में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर सहायक विद्युत अभियंता के कार्यालय के समक्ष हिन्दुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बरुराज विधायक और वैशाली सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। कथौलिया गांव के वार्ड 11 के लोगों ने बताया कि पिछले तीन साल से ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी के कारण लो वोल्टेज की समस्या है। शिकायत के बाद भी जेई द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा है। सांसद से लेकर विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर सोनू कुमार, कृष्ण रानी, बबी...