नई दिल्ली, जुलाई 15 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार स्थित जिला अस्पताल में एक महिला को गंभीर हालत में ऑटो से लाकर अस्पताल में भर्ती करने वाले तीन लोगों में से एक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की मौत हो गई। अस्पताल में लगे CCTV कैमरे के फुटेज से जांच की तो ऑटो नंबर से पुलिस उस शख्स तक पहुंच गई जो महिला को भर्ती कराकर भाग गया था। शख्स मालनपुर भिंड का रहने वाला है, जबकि मृतका बिहार राज्य की रहने वाली है। तीन साल पहले वह उसे स्टेशन पर मिली थी। जिसे तीन साल से वह पत्नी बनाकर मालनपुर में किराए के घर में रह रहा था। महिला का नाम सोनी था और वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। तीन साल पहले वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उससे मिली थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वह बिना शादी किए पति-पत्नी की तरह रहने लगे। दोनों मालनपुर में कि...