बलरामपुर, अक्टूबर 30 -- तुलसीपुर, संवाददाता। शंकरपुर गांव के सामुदायिक शौचालय में तैनात महिला केयरटेकर को तीन साल से मानदेय नहीं मिला है। महिला ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत पिपरहवा बिशुनपुर के मजरे शंकरपुर के सामुदायिक शौचालय में तैनात महिला केयरटेकर बिंदु देवी ने बताया वह तीन साल से यहां काम कर रही हैं। उन्हें आज तक किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया गया है। ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी से बार-बार विनती करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। महिला ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मानदेय दिलाने के नाम पर कमिशन की मांग करते हैं। न देने पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि मानदेय न मिलने के कारण उसका परिवार भुखमरी क...