सुपौल, दिसम्बर 20 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वार्ड की कई सड़कें अब भी कच्ची हैं और जो सड़कें पक्की हैं, वहां कीचड़, गंदगी और गंदे पानी का स्थायी जमाव बना हुआ है। नगर परिषद का कार्यकाल लगभग तीन वर्ष पूरे होने को है, लेकिन अब तक न तो नालों की नियमित सफाई हो पाई है और न ही जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था धरातल पर उतर सकी है। जलजमाव के कारण कई जगह सड़कों पर गड्ढे बन चुके हैं। बरसात नहीं होने के बावजूद भी लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर ही फैल जाता है, जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गंदगी और रुके हुए पानी से संक्रम...