धनबाद, जून 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता तीन साल से शहर के बरटांड़ बस स्टैंड की नीलामी नहीं हो पा रही है। एक बार फिर धनबाद नगर निगम ने धनबाद बस स्टैंड बरटांड़ की नीलामी की अधिसूचना जारी की है। बस स्टैंड के साथ छह अन्य सैरातों/पार्किंग की भी नीलामी होगी। बरटांड़ बस स्टैंड के लिए नीलामी साढ़े नौ महीने यानी 16 जून से 31 मार्च तक के लिए किया जा रहा है। इस कारण नीलामी की न्यूनतम राशि 90 लाख रुपए से घटाकर 71.34 लाख रुपए कर दिया गया है। आवेदन व रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जून है। 14 जून को ही खुली नीलामी बंदोबस्ती प्रक्रिया नगर निगम कार्यालय में होगी। इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिया गया है। 10 प्रतिशत राशि पहले जमा करनी होगी। बताते चलें कि पहले बरटांड़ बस स्टैंड की न्यूनतम बोली 90 लाख 11 हजार रुपए थी। न्यनूतम डाक अधिक रहने के कारण कोई भ...