वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी/सारनाथ, हिटी। सड़क खराब होने से कम दूरी भी ज्यादा लगती है। कुछ यही हाल आशापुर से बलुआ जाने वाले मुख्य रास्ते को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का है। आशापुर फ्लाईओवर से उतरते ही दाहिने मुड़ने पर नगर निगम की लापरवाही सामने आ जाती है। प्रवेश करने के साथ ही सड़क की जो बदहाली झेलनी होती है, मुख्य मार्ग पर पहुंचकर ही निजात मिलती है। करीब एक किमी रास्ते पर समतल रास्ता ही नहीं दिखता है। गिट्टियां उखड़ने से वाहन पलटते हैं और यात्री चोटिल होते हैं। इसी कारण इस रास्ते पर ई-रिक्शा, ऑटो की अधिकतम गति 10 किमी प्रति घंटा भी नहीं हो पाती है। इस संपर्क मार्ग के दोनों तरफ घनी आबादी है। आशापुरी कॉलोनी के अलावा तीन हजार से अधिक मकानों में सैकड़ों परिवार रहते हैं। उन्हें रोजाना कष्ट उठाकर इस सड़क से आवागमन करना होता है। काफी संख्या मे...