गिरडीह, जून 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने फरार चल रहे हत्या के आरोपी अभियुक्त सोमर दास उर्फ सोमर रविदास को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यहा मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 267/2021 से जुड़ा हुआ है। अभियुक्त फिटकोरिया पंचायत के अमजो गांव का रहनेवाला है। बताया जाता है कि वर्ष 2021 में अमजो गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति दिलीप उर्फ पैतर दास की इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी। इस सिलसिले में रुपन दास द्वारा दिनांक 24/11/2021 को बेंगाबाद थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इसमें कई अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। शेष बचे अभियुक्त सोमर रविदास पुलि...