जहानाबाद, मई 12 -- भट्ठी तोड़कर जावा महुआ किया नष्ट छापेमारी में निर्मित महुआ शराब हुई जप्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर संगीन व सामान्य कांडों में फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही छापेमारी में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। कड़ौना थाने की पुलिस ने सोमवार को जहानाबाद शहर में सदर अस्पताल के समीप छापेमारी कर एक वांछित संकेत कुमार पिता विनोद यादव को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त कड़ौना थाना क्षेत्र के नोनियारीचक गांव का रहने वाला है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। कड़ौना के थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार किया। खबर के अनुसार कड़ौना थाने में कांड संख्या 616 के तहत 9 जुलाई 2022 को मामला दर्ज हुआ था जिसमें संकेत कुमार को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। ...