गया, दिसम्बर 31 -- अपनी पहली पत्नी को गुजारा भत्ता देने से बचने के लिए तीन साल से फरार शेरघाटी थाने के हरना गांव के मो. जलालुद्दीन को पुलिस ने चेरकी थाने के सपनी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गया के फैमिली कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। तीन साल से पुलिस उसे ढूंढ़ रही थी। पुलिस ने बताया कि पहली पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में तीन लाख 25 हजार रुपये की रकम चुकाने से बचने के लिए वह लगातार फरार चल रहा था। कभी उसके छत्तीसगढ़ तो कभी हैदराबाद में छुपे होने की खबर मिल रही थी। बुधवार को एक मुखबिर की पक्की सूचना पर उसे सपनी गांव से गिरफ्तार किया गया। वह हाल ही में दूसरे राज्य से हरना गांव लौटा था। ले किन फिर पुलिस से बचने के लिए सपनी गांव स्थित अपने मामा के घर में छुप गया था। गिरफ्तारी के बाद इस अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया है।

हि...