धनबाद, मई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया तीन साल से अधिक समय से निष्क्रिय बचत खाते बंद करेगा। यानी जिन बचत खातों में बीते तीन साल से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, वे खाते बंद कर दिए जाएंगे। यह निर्णय खातों के दुरुपयोग को रोकने और साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं से ग्राहकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। बैंक की विभिन्न शाखाओं में ऐसे खातों की संख्या हजारों में बताई जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया कि तीन साल से बिना लेन-देन वाले उन सभी बचत खातों को बंद किया जाए जिसमें 31 मार्च-2025 तक कोई भी लेन-देन नहीं किया गया है। बैंक ऐसे खातों को निष्क्रिय मान रहा है। हालांकि बैंक ने निष्क्रिय खातों के खाताधारकों को 31 मई तक का समय दिया है। कहा गया कि वैसे ग्राहक जिनके खाते तीन साल ...