कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जूही बंबुरहिया राखी मंडी के पानी की जांच में आठ बार क्रोमियम और मर्करी पाया जा चुका है। बावजूद इसके तीन साल से जूही बंबुरहिया मुख्य मार्ग के करीब 300 घर सबमर्सिबल का जहरीला पानी पी रहे थे। शिकायतों के बाद भी अधिकारी 25 मीटर पाइप लाइन जोड़ने की जहमत नहीं उठा रहे थे। फिलहाल, बुधवार को जीएम जलकल जूही बंबुरहिया पहुंचे और पाइप लाइन को जोड़कर जलापूर्ति हर घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इससे बाशिंदों को शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद जगी है। अगले सप्ताह एनजीटी क्रोमियम और मर्करी के प्रकरण की सुनवाई करेगा। इससे पहले जिला प्रशासन ने एक शपथ पत्र नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को भेजा है, जिसमें बताया कि जूही बंबूरहिया राखी मंडी के सभी घरों को नल से पर्याप्त जलापूर्ति दोनों समय की जा रही है। मंगलवार को आ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.