कुशीनगर, जून 14 -- एक गांव के दो दोस्तों को प्रेम प्रसंग ने एक दूसरे की जान का दुश्मन बना दिया। दोनों में पिछले तीन साल से गहरी दोस्ती थी। दोनों प्रतिदिन 15 से 18 घंटा एक साथ रहते थे। दोस्त को भोजन पर घर बुलाने के बाद चाकू से गोद कर हत्या की घटना ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित किया है। पथरवा निवासी हत्या का मुख्य आरोपी उमेश बारी एवं मृतक फैयाज उर्फ तितली दोनों की दोस्ती तीन साल पुरानी थी। काफी गहरी थी। दोनों दोस्त अक्सर चौबीस घंटे में 15 से 18 घंटा तक एक साथ रहते थे। दोनों का घर एक दूसरे से 700 मीटर की दूरी पर था। मृतक फैयाज उर्फ तितली आरोपी उमेश बारी से करीब 15 वर्ष छोटा है। आरोपी एवं मृतक पिछले तीन वर्ष से अक्सर एक साथ ही घूमते थे। आपसी मित्रता के कारण मृतक का अक्सर आरोपी के घर अनजाना एवं भोजन हुआ करता था। गुरुवार को दिन भर मृतक आरोपी के...