बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के सूरापार गांव निवासी गिरजेश शुक्ला के घर पर खड़ी तीन साल से निष्क्रिय कार का चालान बिहार में हो गया। सूरापार गांव निवासी गिरजेश शुक्ला ने बताया कि मेरी कार तीन साल से घर पर खड़ी है। 31 मई की शाम चार बजे मेरे मोबाइल पर कार का तीन हजार रुपये का ई-चालान कटने का मैसेज आया। मैसेजे देखते ही मैं अवाक रह गया। अगले दिन जब आरटीओ एवं यातायात पुलिस ऑफिस बस्ती में ई - चालान का जांच कराया गया तो पता चला कि यह चालान बिहार के भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थानाक्षेत्र में हुआ है। चालान का प्रिंट निकलवाया गया तो उसमें ट्रक का फोटो छपा मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...