कुशीनगर, मई 18 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा खुर्द के पूरब टोला निवासी पैतीस वर्षीय अक्षयबर रौनियार बचपन से ही मंद बुद्धि है। तीन साल पूर्व घर से क्षेत्र के बगही मेला गया था जहां से गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं लगा। भाई योगेन्द्र रौनियार ने बताया कि थाने में गुमशुदगी दर्ज भी कराया था परन्तु कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों को आशंका हो गया था कि अब वह इस दुनिया में नहीं है। शुक्रवार को मुम्बई श्रद्धा आश्रम के शकील अहमद जब अक्षयबर को लेकर उसके घर पहुंचे तो अक्षयबर को देख परिजनों के आंसू छलक पड़े। शकील ने बताया कि इसे केरल से मुम्बई लाया गया जहां इसका इलाज करवाया गया। फिर इसे इसके घर पहुंचाया गया है। बड़ा भाई राम किशुन रौनियार व योगेन्द्र रौनियार कहते हैं कि माता पिता के मृत्यु के बाद ...