गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- -यातायाता के लिहाज से शहर के व्यस्ततम प्वॉइंट में से है जीटी रोड पर मोहननगर तिराहा, रोजाना हजारों लोग जान जोखिम में डालकर फांद रहे डिवाइडर -रोजाना 25-30 हजार लोग यहां से गुजरते हैं -एस्केलेटर लगाकर जनवरी 2022 में इसे शुरू किया था ट्रांस हिंडन, सुमित पाल। मोहन नगर तिराहा पर degकरीब तीन करोड़ की लागत से जीडीए का बनाया एस्केलेटर लगभग तीन साल से ठप पड़ा है। इसकी वजह से हजारों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर डिवाइडर फांदकर सड़क पार कर रहे हैं। जीटी रोड पर मोहननगर तिराहा यातायाता के लिहाज से शहर के व्यस्ततम प्वॉइंट में से है, जहां से 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। पास ही मोहननगर स्टैंड है, जहां पर लंबे रूट की बसें आकर रुकती हैं, जिस कारण राहगीरों की संख्या भी अधिक रहती है। सड़क प...