फ्लोरिडा, फरवरी 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा है कि वह इस महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिल सकते हैं। इस दौरान ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी-रूसी अधिकारियों की बैठक में यूक्रेन को नजरंदाज करने पर भी बात की। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास तीन साल का समय था और वह इस दौरान बातचीत कर इस जंग का हल निकाल सकते थे। बता दें कि मंगलवार को अमेरिका और रूस के बीच हुई बैठक में यूक्रेन को शामिल ना करने को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाराजगी जाहिर की है। फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने मार-ए-लागो क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा है कि उन्हें इसी महीने के अंत तक पुतिन से मुलाकात की उम्मीद है। इससे पहले रियाद में अमेरिकी-रूसी वार्...