बलिया, अप्रैल 10 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस महकमा में एक ही थाने पर तीन साल से अथवा इससे अधिक समय से तैनात पुलिस के जवानों को हटाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनाती के बाकयदे मानक तय किये गये हैं। थानों के प्रभारियों तथा अन्य इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों का तबादला होता रहता हैं। हालांकि हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल एक-एक थाने पर तीन साल से अधिक समय तक तैनात रहतें हैं। लम्बे समय से एक ही थाने अथवा कोतवाली में पोस्टिंग रहने से उनकी कार्यशैली में बदलाव हो जाता है तथा इसका असर पुलिसिंग पर भी पड़ता है। गैर जनपदों तथा विभाग के ही किसी अन्य ड्यूटी से वापस लौटे दीवान व सिपाही पुलिस लाइन आदि जगहों पर ड्यूटी करते हैं। इसकी जानकारी होने पर पुलिस कप्तान ओमवीर स...