बांका, दिसम्बर 16 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में एक ही प्रखंड व कृषि कार्यालय में कुंडली मार कर बैठे 55 कृषि समन्वयक इधर से उधर किए जाएंगे। इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा ने कृषि समन्वयकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कृषि निदेशक बिहार पटना के पत्र के आलोक में 26 जून 2025 में ही इन कृषि समन्वयकों का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की अधीसूचना जारी हो जाने से कृषि समन्वयकों का स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई थी। अब एक बार फिर कृषि समन्यवकों के स्थानांतर की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसको लेकर सभी कृषि समन्यवकों को तीन प्रखंडों का विकल्प उपलब्ध कराने को निदेश दिया गया है। मालूूम हो कि एक प्रखंड में जमे कृषि समन्यवकों की ओर से उक्त प्रखंड में पैठ, बिचौलिया प्रथा के साथ-साथ अपना घर बना बैठे...