धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता तीन वर्षों से अधिक अवधि से एक ही अंचल में पदस्थापित राजस्व उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। कुछ को जनहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। कुल 25 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण डीसी के आदेश से किया गया। दयानंद प्रसाद, पुटकी से धनबाद अंचल, सुरेश रविदास गोविंदपुर से बलियापुर, अमित कुमार गोविंदपुर से टुंडी, सुदामा राम बाघमारा से बलियापुर, विनोद प्रसाद सिन्हा बाघमारा से टुंडी, विवेकानंद चौधरी बलियापुर से कलियासोल, रवींद्र टुडू गोविंदपुर, जगदीश बैठा तोपचांची से निरसा, इजहार अहमद खां टुंडी से एगारकुंड, ओम प्रकाश गुप्ता टुंडी से तोपचांची, इजराइल टुंडी से बाघमारा, छत्रधारी रविदास पुटकी से बाघमारा, दिलीप कुमार सिंह पूर्वी टुंडी से बलियापुर, हासिम अंसारी निरसा से बाघम...