हाथरस, दिसम्बर 18 -- बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले तीन साल से बिना बताये अनुपस्थित चल रही महिला शिक्षामित्र को लगातार नोटिस दिए जा रहे है। प्राथमिक विद्यालय नगला अलगर्जी में तैनात महिला शिक्षामित्र विभाग के द्वारा जारी नोटिसों का जबाव नहीं दे रही हैं। प्राथमिक विद्यालय नगला अलगर्जी में तैनात महिला शिक्षामित्र 26 दिसंबर 2022 से बिना किसी प्रार्थना पत्र के गैरहाजिर चल रही है। हेड शिक्षिका ने गैरहाजिर चल रही महिला शिक्षामित्र की जानकारी विभागीय अधिकारी को दे दी। विभागीय अधिकारियों की ओर से कई नोटिस गैरहाजिर चल रही महिला शिक्षामित्र को दिए गए है। महिला शिक्षामित्र के अनुपस्थित रहने पर अब जल्द ही विभागीय अधिकारियों के स्तर से कार्रवाई तय की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...