भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) बनाने के बाद भी लोगों को समय पर नहीं मिल रहा है। तीन साल के दौरान 1600 लोगों को डीएल और आरसी नहीं मिल पाया। जिला परिवहन पदाधिकारी के स्तर से प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के कारण 1000 लोगों को कागजात की डिलीवरी हो गयी। आज तक अभी भी इसकी संख्या 600 रह गई है। ऐसे में लोगों को कागजात बनने के बाद भी हार्ड कॉपी नहीं रहने के कारण फाइन चुकाना पड़ रहा है। इससे वाहन मालिकों को आर्थिक ही नहीं मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। विभाग और डाकघर के बीच तालमेल की कमी का सीधा खामियाजा आम जनता भुगत रही है। परिवहन विभाग का नियम है कि डीएल और आरसी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदक के घर के पते पर सीधे भेजे जाएंगे। इसका उद्देश्य लोगों को विभाग के चक्कर ल...