नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मल्टीबैगर स्टॉक टेगा इंडस्ट्रीज पर दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल बड़ा दांव लगा रहे हैं। मुकुल अग्रवाल, टेगा इंडस्ट्रीज में 100 करोड़ रुपये लगा रहे हैं। वह कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयर खरीद रहे हैं। टेगा इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 1 करोड़ शेयरों के इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी 1994 रुपये प्रति शेयर के दाम पर इक्विटी शेयर अलॉट करेगी। इश्यू प्राइस शेयरों के पिछले बंद स्तर से 6 पर्सेंट के डिस्काउंट पर है। टेगा इंडस्ट्रीज के इस इश्यू का साइज करीब 2000.6 करोड़ रुपये का है। प्रमोटर्स भी इश्यू में लेंगे हिस्साटेगा इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स भी इश्यू में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, प्रस्तावित अलॉटीज में दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल का नाम है। इंस्टीट्यूशनल प्लेयर्स में टाटा...