कुशीनगर, सितम्बर 26 -- कुशीनगर। साठ करोड़ के बजट से बनी तमकुहीराज से बिहार बार्डर अहिरौलीदान तक की सड़क तीन साल में ही टूटनी लगी है। जुलाई अगस्त में हुई बारिश से तमकुहीराज अहिरौली दान सड़क पर तीन जगह बड़े रेन कट बन गए हैं। सड़क पर आना जाना खतरनाक हो गया है। सड़क से होल में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। 60 करोड़ की लागत से 22 किमी लंबी बनी सड़क में जगह-जगह छोटे बड़े बीस से अधिक गड्ढे बन चुके हैं। स्थानीय लोगों में सड़क की बदहाली को लेकर काफी आक्रोश पनप रहा है। तमकुहीराज विधानसभा में तमकुहीराज से अहिरौलीदान तक सड़क निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। तमकुहीराज-अहिरौलीदान मार्ग का कार्य वर्ष 2022 में आरंभ हुआ था। निर्माण पूरा होने से आठ महीने से अधिक का वक्त लग गया। इस सड़क से 30 हजार लोगों का रोजाना का आवागमन है। सड़क तमकु...