कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- कुशीनगर। तमकुहीराज से बिहार बार्डर अहिरौलीदान तक सड़क बनने के तीन साल बाद ही टूटनी लगी है। जुलाई अगस्त में हुए बारिश से तमकुहीराज अहिरौली दान सड़क पर तीन जगह बड़े बड़े रेन कट बन जाने के कारण सड़क आना जाना खतरनाक हो गया है। तमकुहीराज विधानसभा में तमकुहीराज से अहिरौलीदान तक सड़क निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ था। तमकुहीराज-अहिरौलीदान मार्ग का कार्य ढाई वर्ष पहले आरंभ हुआ था। इस सड़क से 30 हजार लोगों का रोजाना का आवागमन है। सड़क तमकुहीराज से होते हुए कोइंदी, चखनी, गौरी इब्राहिम, पिपरा आगरवा, भूलिया, तरयासुजान, गढ़हिया पाठक, गड़हिया मोहन, सिसवा, खैरटिया, बेदुपार, मठिया श्रीराम होते हुए अहिरौलीदान तक जाती है। हजारों लोग प्रत्येक दिन सीएचसी, थाना, कॉलेज और अन्य विभिन्न कार्यों के लिए सड़क का उपयोग करते हैं। अभी...