गोरखपुर, जुलाई 26 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा ब्लॉक क्षेत्र के तेनुहारी शुक्ल ग्राम पंचायत के ग्रामीण तीन साल से शुद्ध पेयजल का इंतजार कर रहे हैं। ओवर हेड टैंक निर्माण से ग्रामीणों की उम्मीद बढ़ी थी कि जल्द ही शुद्ध पानी पीने को मिलेगा, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य अधूरा ही लटका हुआ है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। तेनुहारी शुक्ल में ग्राम पंचायत के 2500 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए 2022 में 285 लाख की लागत से ओवर हेड टैंक निर्माण की स्वीकृति के बाद निमार्ण कार्य शुरू हुआ। भवन बनकर तैयार है और ओवर हेड टैंक का पिलर भी खड़ा है, लेकिन टैंक नहीं बन सका है। सोलर प्लेट व कहीं-कहीं पाइप दौड़ा दी गई है। ग्रामीण दीपक शुक्ल, शुभम शुक्ल, शमशेर अली, सलीम अली, दुर्गा सिंह, अमित शुक्ल, सं...