छपरा, जून 13 -- दरियापुर प्रखंड के ठीका व राजापुर के बीच सड़क में बनी है पुलिया दरियापुर, एक संवाददाता। प्रखंड के ठीका व राजापुर के बीच सड़क में बनी पुलिया का संपर्क पथ तीन साल बाद भी अधूरा है।लिहाजा इस पथ से वाहनों का आवागमन तीन साल से ठप है।गौरतलब हो कि ठीका से पोझी परसा तक जाने वाली इस सड़क में यह पुलिया बनी हुई है। यह सड़क करीब आठ किमी लंबी है। पहले यह सड़क कहीं कहीं कच्ची ही थी। वर्षों से लोगों की मांग थी कि इस पथ का भी पक्कीकरण किया जाए। तब जाकर वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसके निर्माण की मंजूरी मिली। इसके बाद सड़क के पक्कीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ,जो करीब तीन माह में पूरा हो गया। इस सड़क में राजापुर व ठीका गांव के बीच नहर में एक पुलिया का भी निर्माण किया गया ताकि वाहनों का आवागमन शुरू हो। पुलिया का निर्माण तो हो गया ...