नई दिल्ली, अगस्त 17 -- पाकिस्तान ने आगामी एशिया कप के लिए रविवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा। इस टीम में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली। सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 29 अगस्त से सात सितंबर तक शारजाह में अफगानिस्तान और मेजबान यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। उसके बाद एशिया कप में हिस्सा लेगी। 2015 में डेब्यू करने के बाद से पहली बार बाबर आजम एशिया कप में शामिल नहीं होंगे। एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने वाली पाकिस्तान की टीम मौजूदा टी20 टीम से काफी बदली हुई नजर आ रही है, यहां हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि दोनों स्क्वॉड में शामिल थे। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से यूएई में टी-20 प्रारूप में होगी। ...