गोरखपुर, मार्च 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। डीडीयू में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के बजट में जबर्दस्त उछाल आया है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन सालों में ही सेल्फ फाइनेंस कोर्स का बजट तीन गुना से अधिक बढ़ गया है। सत्र 2025-26 के लिए स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए वित्त समिति ने 37.59 करोड़ रुपये मंजूर किया है। डीडीयू में सत्र 2024-25 में 28.18 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था। इसके सापेक्ष कुल 29.13 करोड़ रुपये की आय हुई। उससे पहले सत्र 2023-24 में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए 11.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया था। छात्रों के बीच इन कोर्सेज के क्रेज को देखते हुए सत्र 2025-26 के लिए 37.59 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। सत्र 2026-27 के लिए अब डीडीयू ने 50 करोड़ रुपये के बजट का लक्ष्य रखा है। विश्वविद्यालय में सत्र 2...