प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। खुल्दाबाद पुलिस ने शनिवार को लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया जिसमें चार दुल्हन समेत सात लोग पकड़े गए हैं। इस गैंग में पकड़ी गई चारों युवतियां पिछले तीन साल में 20 दूल्हों की दुल्हन बनकर उनको अपना शिकार बना चुकी हैं। हुस्न का जलवा दिखाकर फंसाती और दूल्हे का माल लेकर फरार हो जाती थीं। इनके पास से छह आधार कार्ड और ठगी से प्राप्त 35 हजार रुपये बरामद हुआ है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खुल्दाबाद पुलिस ने घनश्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग पैदल पुल के पास से करेली की शहाना, पीपलगांव की निशा कुमारी, झूंसी की ममता भारतीय, पीपलगांव की प्रीति देवी, शाहगंज के आसिफ, राजस्थान अलवर के श्रीराम गुर्जर और शाहगंज के मो. जैनुल को गिरफ्तार किया है। खुल्दाबाद पुलिस के मुताबिक यह गिरोह बीते तीन वर्षों से प्रयागराज, कौशाम्बी...