लखनऊ, दिसम्बर 1 -- गोमती नगर स्थित प्राधिकरण भवन में सोमवार को लोन मेले का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों आवंटी अपनी सम्पत्ति के मालिक बनने की दिशा में आगे बढ़े। दिन भर में कुल 476 आवंटियों को बैंकों ने होम लोन दिए जाने की सहमति प्रदान की। लोन मेले में आए महेन्द्र शर्मा को वर्ष 2022 में लॉटरी के माध्यम से बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। उन्होंने बताया कि कई बैंकों में दस्तावेज जमा करने के बावजूद लोन पास नहीं हुआ। एलडीए के लोन मेला में सुबह 11 बजे आया, यूको बैंक के काउंटर पर कागज जमा किए और डेढ़ घंटे में लोन पास हो गया। यह बताते हुए महेन्द्र कुमार शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं था। एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें स...