मऊ, जून 26 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले कोपागंज-भातकोल मार्ग पर सीसी रोड का कार्य अतिक्रमण के चलते तीन वर्ष से बंद था। लोगों की मांग के बाद मंगलवार को कार्य प्रारम्भ हो गया। लेकिन 50 मीटर सड़क पर जिस कारण से कार्य रुका था, उसका निस्तारण किये बगैर साढ़े तीन मीटर की सड़क का निर्माण हो रहा है। जिससे क्षेत्र में निराशा व्याप्त है। भाजपा नेता प्रमोद राय ने कहा की सड़क से अतिक्रमण हटवाते हुए सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने की लड़ाई विफल हो गई। क्योकि संबन्धित अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से सड़क साढ़े तीन मीटर चौड़ी बनाई जा रही है। कोपागंज के भातकोल मोड़ से लेकर भातकोल बाजार होते हुए मुहम्मदाबाद घोसी मधुबन तक जाने वाली सड़क का सात मीटर चौड़ा किया जाना था। इस रोड पर ही ट्रांसफार्मर और अतिक्रमण के चलते 50 मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया थ...