नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- शाओमी तीन साल बाद एस-सीारीज का नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात का खुलासा खुद कंपनी के को-फाउंडर लिन बिन ने शाओमी के 15th एनिवर्सरी (6 अप्रैल) के अवसर पर किया है। फैन्स के साथ बातचीत के दौरान, लिन बिन ने Xiaomi 15S Pro के आने के बारे में जानकारी दी। यह पहली बार है जब मॉडल को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया गया है, हालांकि अभी तक कोई प्रमोशनल मटेरियल शेयर नहीं किया गया है।तीन साल बाद आ रहा एस-सीरीज फोन गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 15S Pro, शाओमी 12S के बाद ब्रांड का पहला एस-सीरीज फ्लैगशिप होगा, जिसे लगभग तीन साल पहले लॉन्च किया गया था। लीक के अनुसार, इसमें शाओमी 15 प्रो के कोर डिजाइ एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे, जिसमें 2K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और ट्रिपल Leica कैमरा सेटअप शामिल है।Xiaomi 15 खरीदने के...