सीवान, जनवरी 30 -- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव सीवान में पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे। उनके परिवार ने तेजस्वी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि तेजस्वी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के साथ डिनर भी किया। सीवान में गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बता दें कि तीन साल के बाद तेजस्वी शहाबुद्दीन के घर गए हैं। आखिरी बार वे नवंबर 2021 में शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब के निकाह में आए थे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार शाम को आरजेडी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सीवान जिले के दौरे पर पहुंचे। रात में दिवंगत शहाबुद्दीन के घर पहुंच गए। इस दौरान बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी समेत...