धनबाद, सितम्बर 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन साल बाद बुधवार की देर रात नेत्रदान हुआ। मुरली नगर निवासी 79 वर्षीय तुलसीदास मोदी के निधन के बाद परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कर मृतक की आंखों की कॉर्निया निकाली। जानकारी के अनुसार मोदी का रात करीब नौ बजे निधन हुआ। वे बीते 28 अगस्त से सीसीयू वार्ड में भर्ती थे। उनके निधन के उपरांत परिवार ने समाज के प्रति संवेदनशील पहल कर नेत्रदान का निर्णय लिया। परिजनों की सहमति के बाद नेत्र रोग विभाग ने तत्परता दिखाते हुए उनका कॉर्निया सुरक्षित तरीके से निकालकर मेडिकल कॉलेज के आई बैंक में रखा। डॉक्टरों ने बताया कि तुलसीदास मोदी का नेत्रदान दो मरीजों को नई रोशनी देगा, जो देखने में असक्षम ...