मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के तीन साल के बाद भी सूबे के 1269 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर जन आरोग्य समिति नहीं बन सकी है। शत-प्रतिशत समिति बनाने के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने सभी जिलों को रिमांडर पत्र भेजा है। विभाग ने पहले भी कई बार मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को इस संबंध में पत्र लिखा था। विभाग ने पिछले दिनों सभी जिलों में जन आरोग्य समिति के बनने की समीक्षा की थी। इसके बाद पत्र जारी किया। इस पत्र के बाद मुजफ्फरपुर के सीएस डॉ. अजय कुमार ने भी पीएचसी प्रभारियों को पत्र भेजकर जन आरोग्य समिति का गठन कराने और उसका खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया है। पूरे बिहार में 10 हजार हैं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर : पूरे बिहार में 10 हजार 112 हेल्थ एंड वेलनसे सेंटर हैं। इनमें 7376 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ज...