बिजनौर, नवम्बर 8 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक ग्राम में रामवीर चौधरी के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के बरुकी क्षेत्र अध्यक्ष रामवीर चौधरी ने कहा कि पानीपत-खटीमा राजमार्ग के अंतर्गत ग्राम बरुकी में पुल,सर्विस रोड तथा नाले का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। तीन साल बीतने के बावजूद अभी तक पुल शुरू नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त पुल के दोनों और बनने वाली सर्विस रोड का निर्माण भी अभी तक नहीं किया गया है। ओवर ब्रिज के दोनों ओर नाले का निर्माण किया जाना है वह भी नहीं किया गया है। जरा सी बारिश होने पर भारी जल भराव हो जाता है।इस संबंध में कई बार अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दिसंबर के अंत तक पुल चालू नहीं हुआ तथा सर्विस रोड और नाले का निर...