कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में वर्षों से एक ही प्रखंड और कार्यालय में कुंडली मारकर बैठे कृषि समन्वयकों की स्थायी हो चुकी व्यवस्था अब बदलने जा रही है। तीन साल का निर्धारित कार्यकाल पूरा होने के बावजूद चुनावी रोक के कारण टलते रहे तबादलों पर आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। जिले के सभी 46 कृषि समन्वयकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे कृषि विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई है। जुलाई 2022 में आखिरी बार हुए तबादले के बाद 26 जून 2025 को इन कृषि समन्वयकों का कार्यकाल पूरा हो चुका था। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण तबादलों पर रोक लगा दी गई थी। अब कृषि निदेशक, बिहार के पत्र के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने स्थानांतरण की औपचारिक प्रक्रिया तेज कर दी है। सभी क...