भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर से पटना जाने के लिए दो फोरलेन की मिलेगी सुविधा मोकामा खंड के दोहरीकरण से मिर्जाचौकी जाना होगा आसान अगले साल से नवगछिया एनएच 31 सड़क भी बनेगी फोरलेन खगड़िया-पूर्णिया फोरलेन का निर्माण कार्य 2026 से होगा शुरू भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर से सड़क मार्ग से चार घंटे के अंदर पटना पहुंचने का सपना जल्द पूरा होगा। केंद्र सरकार ने बक्सर से भागलपुर तक 82.400 किमी लंबे हाई स्पीड कॉरिडोर के फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सेस नियंत्रित मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण की मंजूरी दी है। इसके निर्माण में करीब तीन साल का वक्त लगने की संभावना है। इसके बाद सिर्फ भागलपुर नहीं, बल्कि मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क पर गाड़ियां 80-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में फर्राटा भर सकेंगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड ...