गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। एशिया के सबसे बड़े एयरबेस हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर गाजियाबाद में वायु वीरों ने शौर्य और उत्साह के साथ अनुशासन और आत्मनियंत्रण का प्रदर्शन किया। तीन साल बाद यह नजारा देखने को मिला, जबकि इससे पहले डेढ़ दशक तक हर साल इस प्रदर्शन को देखने का मौका मिला था। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार 2006 में वायुसेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया था। तभी से हर साल भव्य समारोह यहीं पर आयोजित किया जा रहा था। बीच में तीन साल अलग-अलग स्थानों पर आयोजन हुए और बुधवार को तीन साल बाद वायुसेना दिवस का जश्न हुआ तो मानों पुरानी यादें ताजा हो गईं। समारोह भले ही छोटा था, लेकिन सैनिकों के जज्बे ने इसे गौरवमयी बना दिया। बारिश की खलल के बाद भी तय स्थान पर कार्यक्रम हुआ। इसके लिए सैनिकों ने कड़ी मेहनत की। न सिर्फ परेड के लिए निरंतर अभ्यास...