जमशेदपुर, अप्रैल 22 -- जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित एकता नगर, रोड नंबर 2 के निवासियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। बीते तीन वर्षों से यहां के लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिल रहा था, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के अभाव में स्थानीय लोग लंबे समय से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार थे।इस समस्या को लेकर एकता नगर के निवासियों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से संपर्क किया। जनसमस्या को गंभीरता से लेते हुए श्री राय ने तत्काल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और मानगो नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता की और निर्देश दिया कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।जांच में यह सामने आया कि मेन लाइन से एकता नगर रोड नंबर 2 तक जो सर्विस लाइन जाती है, उसका इंटर कनेक्शन ही वर्षों से छूटा हुआ था...