नई दिल्ली, जनवरी 27 -- देहरादून, नवीन थलेड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। इसे लागू कर वे आजाद भारत के पहले मुख्यमंत्री हो गए हैं। देश की आजादी के 75 सालों के भीतर यूसीसी पर सिर्फ चर्चाएं हुई, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने वो कर दिखाया जो अभी तक देश का कोई मुख्यमंत्री करने का साहस नहीं कर पाए। उन्होंने अपने इस संकल्प को तीन साल से पहले ही अंजाम तक पहुंचा दिया। तीरथ रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने पर धामी ने चार जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभाली थी। चूंकि उत्तराखंड में मार्च 2022 में राज्य में नई सरकार का गठन होना था इस लिहाज से धामी का बहुत छोटा कार्यकाल रहा। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान फरवरी, 2022 में उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने का वादा किया था।...