बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- तीन साल पहले मिली स्वीकृति पर शिक्षा भवन निर्माण को नहीं मिली जमीन नालंदा कॉलेजिएट के जर्जर परीक्षा भवन में चलाया जा रहा कार्यालय समग्र शिक्षा कार्यालय की जर्जर छत से हमेशा गिरता है छत का टुकड़ा जान-जोखिम में डाल कर्मी कर रहे काम, अधिकारी से लगायी सुरक्षा की गुहार फोटो : डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का समग्र शिक्षा कार्यालय की जर्जर छत। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा भवन का निर्माण कराने के लिए विभाग ने तीन साल पहले स्वीकृति दी है। लेकिन, तीन साल में भी भवन निर्माण कराने के लिए अधिकारी पर्याप्त जमीन नहीं ढूंढ़ सके। जबकि, विभाग ने जुलाई 2024 को ही संवेदक को कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया था। वर्तमान में नालंदा कॉलेजिएट स्थित परीक्षा भवन में जिला शिक्षा कार्यालय चलाया जा रहा है। लेकिन, भवन की जर्...