लखनऊ, जुलाई 28 -- खरागपुर के युवक के गलत इलाज के आरोप में सीएमओ ने गोमतीनगर के विनोद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। आरोप है कि तीन साल पहले गलत इलाज से नीरज मिश्रा (35) का पैर खराब हो गया था। उनको इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में आठ ऑपरेशन कराने पड़े। नीरज ने डिप्टी सीएम, डीएम, कमिश्नर से लेकर सीएमओ कार्यालय तक चक्कर लगाए। मानवाधिकार आयोग से शिकायत के बाद कार्रवाई की गई। खरगापुर कौशलपुरी निवासी नीरज मिश्रा (35) सड़क हादसे में वर्ष 2022 में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। राहगीरों ने उन्हें पास के विनोद अस्पताल में भर्ती करा दिया था। इस अस्पताल के डॉक्टर ने जांच की तो दाएं पैर में फ्रैक्चर निकला। नीरज के मुताबिक डॉक्टर ने 29 अप्रैल 2022 को आधी रात को विनोद अस्पताल से उन्हें एंबुलेंस के जरिए कुर्सी रोड के ग्रीन सिटी अस्पताल में भेजकर भ...