रामपुर, नवम्बर 6 -- रामपुर में तीन साल पहले जापानी इंसेफेलाइटिस के पांच मामले मिले। इनमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी। मरने वालों में एक बुजुर्ग और सात साल का बालक था। तब प्रशासन की ओर प्रभावी इलाकों में साफ-सफाई और पीड़ितों की जांच पर जोर दिया गया था। स्वार के गद्दीनगली गांव निवासी एक बुजुर्ग और मिलक के ग्राम हरदासपुर गांव निवासी सात वर्षीय बालक की सितंबर 2022 में जापानी इंसेफेलाइटिस से मौत हुई थी। इनकी मृत्यु के बाद प्रशासन की ओर से गांव में प्रभावी रूप से कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया और अधिक से अधिक लोगों की जांच की गई थी। बिलासपुर के ग्राम कनकपुर और कल्याणपुर में भी दो लोगों में जापानी इंसेफलाइटिस के केस मिले थे। इन मरीजों का गैर जिलों के अस्पतालों में 10 से 15 दिन तक इलाज चला था। इसके बाद मरीज स्वस्थ होकर घर को वापस लौट आए थे। स्...