बदायूं, जून 2 -- बेसिक शिक्षा विभाग ने अकादमी रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की चयन प्रकिया पूरी कर ली है। सीडीओ केशव कुमार के साक्षात्कार के बाद 51 एआरपी का चयन किया गया है। ये एआरपी तीन साल तक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य करेंगे। जिले में तीन वर्ष से अधिक कार्य कर चुके एआरपी का 30 मार्च को कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद एआरपी रह चुके शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में भेज दिया गया था। इसके बाद फिर से एआरएपी की चयन प्रकिया शुरू की गयी। 238 आवेदन विभाग को प्राप्त हुये। इनमें से 138 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुये। इसके बाद लिखित परीक्षा में 91 शिक्षक पास हुये। इनमें से विकास भवन में आयोजित साक्षात्कार में 88 पहुंचे। सीडीओ केशव कुमार की अध्यक्षता में साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में 51 एआरपी सफल हुये। सफल एआरपी में गणित वि...