रुद्रपुर, जुलाई 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवती ने काशीपुर के युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। एसएसपी कार्यालय पहुंची रुद्रपुर निवासी एक ने शिकायती पत्र दिया। बताया कि तीन वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती काशीपुर के युवक से हुई थी। उस समय वह नाबालिग थी। बात बढ़ने पर आरोप है कि 20 मई को 2022 युवक मिलने के लिए रुद्रपुर आया और घर से स्कूल आते समय रास्ते में से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर बालिग होने पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला तीन साल तक चलता रहा। आरोप है कि युवती ने 18 वर्ष होने पर शादी को कहा तो उसने टाल दिया। 20 वर्ष पूरे होने पर शादी करेगा। इस बात से भी बाद में मुकर गया। पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवत...