शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- कागजों में ही किया उपकरणों का वितरण एवं उपकेंद्रों पर सामान नहीं पहुंचने के मामले में जांच कमेटी गठित शीर्षक से खबर हिन्दुस्तान पड़ताल में पिछले दो दिन से छपने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्वास्थ्य उपकेंद्रों के सामान वितरण मामले में परत दर परत खुलकर सामने आने लगी है। इसमें सबसे बड़ा मामला सामने निकलकर यह आ रहा है कि जो सामान सीएचसी-पीएचसी केंद्रों पर बंद पड़ा खराब हो रहा था। उसकी पिछले तीन साल से नई खरीद दिखाकर विभाग बिल बना रहा था, जिसमें अब सीडीओ फर्जी बिलों का मिलान कराकर जड़ तक पहुंचकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर सकेंगी। अगर जांच में ऐसी गड़बड़ी वास्तविकता में पाई गई जो स्वास्थ्य महकमे के बड़े अफसरों पर गाज भी गिर सकती है।सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सामान वितरण न हो...